जितेंद्र कोठारी वणी :
आने वाले विधानसभा चुनावों में वणी विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी, महायुति व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रत्याशियों के साथ ही वंचित बहुजन आघाड़ी व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने का मूड बना चुकी है। चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जाति के आधार पर वोटो के विभाजन की संभावना जताई जा रही है।
एआईएमआईएम के वणी शहर अध्यक्ष आसिम हुसैन व पूर्व शहर अध्यक्ष साकिब खान ने चुनाव लडने की इच्छा जताते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद इम्तियाज जलील से मुलाकात कर दावेदारी पेश करने की जानकारी है। दूसरी तरफ वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ से भी उमीदवार खड़ा करने की कवायद तेज हो गई है। वंचित बहुजन आघाड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज वाघमारे ने इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात का दौर जारी है। वणी विधानसभा क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाड़ी के तहसील अध्यक्ष हरीश पाते, आदिवासी नेता सुधाकर चांदेकर व पत्रकार राजू निमसटकर ने चुनाव लडने की इच्छा जताई है।
एआईएमआईएम व वंचित बहुजन आघाड़ी द्वारा चुनाव मैदान में उतरने से मुस्लिम तथा एससी, एसटी मतदाताओं के वोटो का विभाजन होने की संभावना बनी रहेगी। लोकसभा चुनावो में चले जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना भी उम्मीदवारों के चयन में जल्दी नहीं कर रहे है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों के साथ ही मतदाता भी फिलहाल संभ्रम की स्थिति में दिखाई दे रहे है।