वणी टाईम्स न्यूज : शहर के एक क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली नाबालिग लड़की घर से लापता होने का मामला सामने आया है। गुमशुदा लड़की की मां द्वारा किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत वणी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता महिला एक पुत्र व दो पुत्रियों के साथ रहती है। महिला दूसरों के घरों में मजदूरी करकर अपने परिवार का जीवनयापन करती है।
महिला द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उसकी 17 वर्षीय छोटी बेटी सारिका (बदला हुआ नाम) शहर के एक सेल में नौकरी करती है। शनिवार 10 मई की सुबह 10.30 बजे महिला काम से वापस घर आने के बाद उसे सारिका दिखाई नहीं दी। बहुत देर इंतजार करने के बाद भी जब बेटी घर नही आई तो उसने पासपड़ोस व सहेलियों के यहां खोजबीन की। मगर उसका कोई पता नहीं चला। घर में तलाशी लेने पर सारिका का स्कूल बैग, कपड़े व श्रृंगार का सामान भी नदारद पाया गया।
आखिरकार महिला ने वणी पुलिस स्टेशन में उसकी नाबालिग बेटी को अनजान व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा 137 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।