वणी टाईम्स न्यूज : शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था वणी लायन्स इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने मार्च 2025 की माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (एस.एस.सी.) परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करते हुए सफलता की परंपरा को बरकरार रखा है। कुल 52 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रावीण्य श्रेणी में सफलता पाई। जबकि 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 148 में से 147 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा, जिससे विद्यालय का कुल परिणाम 98.64% रहा।
विद्यालय की छात्रा पूर्वा प्रमोद करमनकर ने 95.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। उसके बाद पोर्णिमा ज्ञानेश्वर ताजणे (95.40%), आर्या श्रीकांत निखाडे (94.80%), नैतिक संदीप चीडे (94.60%), सौम्या चंद्रशेखर नाटकर (94.40%), तन्मय राजेश रावेकर (93.60%), वेदांत संदीप जुनगरे (93.40%), मुफलिया शाहिद खान (92.80%), अनिकेत दिवाकर खिरटकर (92.20%), अयान राजू निब्रड (92.20%), वंशिका व्यंकटेश बांगडे (91.40%), समृद्धि सुरेश भोयर (90.40%), फैजान फिरोज खान (90.20%) और उत्कर्ष राजेश मारोडकर (90.20%) ने भी शानदार अंकों के साथ सफलता हासिल की है।
विद्यालय के अध्यक्ष संजीवरेड्डी बोदकुरवार, उपाध्यक्ष बलदेव खुंगर, सचिव सुधीर दामले, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत जोबनपुत्रा, सदस्य शमीम अहमद, नरेंद्रकुमार बरडिया, किशन चौधरी, महेंद्र श्रीवास्तव, राजाभाऊ पाथ्रडकर, अकैडमिक डायरेक्टर प्रशांत गोडे, प्राचार्य चित्रा देशपांडे तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है, ऐसी भावना अध्यक्ष संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने व्यक्त की है।