वणी टाईम्स न्यूज : वणी से मुकुटबन की तरफ जा रहा ट्रक अंधेरे में चालक को दिखाई न देने की वजह से नदी पर बनी पुलिया पर जाने की बजाए सीधा नदी में उतर गया। इस घटना में ट्रक का चालक अभी तक लापता बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही शिरपुर पुलिस मौके पर पहुंची व क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला। लेकिन ट्रक चालक का कोई अतापता नही मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वणी के पुनिया ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक रमाकांत ट्रक क्रमांक एमएच29 बीई 7883 लेकर सोमवार को तड़के वणी से चिलई के लिए निकला था। सुबह 6 बजे के लगभग जब पुरड नागरिक बाहर निकले तब उन्हे विदर्भ नदी में ट्रक गिरा दिखाई दिया। घटना के बाबत तुरंत शिरपुर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से ट्रक बाहर निकाला।
घटनास्थल व नदी के किनारे ट्रक चालक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नही चला। पुलिस के अनुसार ट्रक का चालक साइड व कंडक्टर साइड का गेट खुला हुआ था। संभवत घटना के बाद चालक फरार हो गया हो। शिरपुर पुलिस ने फरियादी जगदीश हरथाराम पुनिया (40) निवासी चिखलगांव की शिकायत पर ट्रक चालक रमाकांत वसंतराव शास्त्रकार (45) निवासी टैगोर चौक वणी यह लापता होने की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने गुमशुदा ट्रक चालक के संबंध में चंद्रपुर जिले के सभी पुलिस थानों को जानकारी भेजी है।