वणी टाईम्स न्यूज : पुणे से यात्रियों को लेकर चंद्रपुर के लिए निकली डीएनआर स्लीपर कोच बस सुबह 6.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यवतमाल से 10 की.मी. पहले जामवाडी के पास घाट में एक मोड पर चालक का नियंत्रण छूट गया व बस सड़क के किनारे खाई में पलटी हो गई। इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है। मगर बस में सफर कर रहे तकरीबन 30 यात्रियों को मामूली चोटें लगी है। दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को यवतमाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि डीएनआर कंपनी की MH34 BG 0077 क्रमांक की स्लीपर कोच बस शुक्रवार शाम को पुणे से यात्रियों को लेकर चंद्रपुर के लिए निकली। सुबह 6.30 बजे के लगभग जब सभी यात्री नींद की आगोश में थे, उसी समय एक मोड पर पेड़ से टकराकर बस सड़क किनारे खंदक में पलटी हो गई। बस पलटी होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अपर सीट पर सोए हुए कई यात्री नीचे गिरकर जख्मी हो गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही यवतमाल से पुलिस दल व स्थानीय नागरिकों ने घायलों को यवतमाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार बस में यवतमाल, वणी व चंद्रपुर के यात्री सवार थे। घायल व्यक्तियों के नाम के बारे ने अभी कोई जानकारी नही मिली है।
व्यावसायिक स्पर्धा बनी यात्रियों के लिए जानलेवा
पिछले कुछ समय से लग्जरी व स्लीपर कोच ट्रैवल्स बसों के दुर्घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार ट्रैवल्स व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा व यात्री भरने के लालच में ट्रैवल्स चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहे है। समृद्धि महामार्ग पर ट्रैवल्स बस में आग लगने की घटना के बाद परिवहन विभाग ने कुछ दिनों तक सख्ती दिखाई। मगर उसके बाद ट्रैवल कंपनिया फिर से मनमानी पर उतर आई है।
Very interesting and well-structured article! The website is an amazing platform for learning new things.
thanks