जितेंद्र कोठारी, वणी : शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे वणी के एस.टी. बस स्टैंड पर रोजाना की तरह भीड़भाड़ थी। स्कूल एवं कॉलेज छुटने के कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी गांव जाने के लिए बस स्थानक पर बस के इंतजार में खड़े थे। अचानक सायरन बजाती हुई पुलिस की कई गाड़ियां, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन बस स्टैंड परिसर में दाखिल होने से लोगो में अफरातफरी मच गई।
वाहनों में आए पुलिस ने सभी यात्रियों को बस स्टैंड परिसर खाली करने की अपील के बाद कुछ तो अनहोनी होने की चर्चा यात्रियों में शुरू हो गई। आनन फानन में प्लॉट पर खड़ी बसों को डिपो में भेज दिया गया। पुलिस के साथ ही पहुंचे बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने प्लॉट क्रमांक 2 पर सीमेंट की बेंच पर पड़ा एक लावारिस बैग ढूंढ निकाला।
बम निरोधक दस्ते ने यंत्र की सहायता से बैग उठाकर स्कैनिंग मशीन की सहायता से जांच करने पर उसमे विस्फोटक होने की जानकारी मिली। बम निरोधक दस्ते ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद रेती से भरी बोरियां की दीवार बनाकर सावधानी से विस्फोट कर बम को निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में यात्री व नागरिक दूर खड़े सहमे से पुलिस कार्यवाही को देख रहे थे।
बम को निष्क्रिय करने की कार्यवाही के पश्चात उप विभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे ने ध्वनि विस्तारक पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, आगामी त्योहारों व चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से यह रिहर्सल की गई है, अत: आप लोग घबराए नहीं। लेकिन ऐसी किसी भी परिस्थिति में तुरंत 112 क्रमांक पर कॉल करने की अपील की।
पुलिस विभाग की तरफ से की गई इस मॉकड्रिल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में SDPO गणेश किंद्रे, थानेदार अनिल बेहरानी, एटीएस प्रमुख API सारंग बोमपल्लीवार, बम निरोधक दस्ते के प्रमुख PSI परांडे, QRT टीम प्रमुख PSI धवने, यातायात शाखा की API वाघमारे, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट API सुरेश परसोडे व पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस की मॉकड्रिल कार्यवाही में राज्य परिवहन अधिकारी, नगर परिषद अग्निशामक विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग किया।