वणी टाईम्स न्यूज : वणी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को निःशुल्क जलसेवा उपक्रम के तहत बुधवार 9 व 10 अप्रैल को लायंस क्लब वणी के पदाधिकारियों ने रेल यात्रियों को शीतल जल वितरण किया। लायंस पदाधिकारियों ने बल्लारशाह -मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस (11002) व मुंबई- बल्लारशाह नंदीग्राम एक्सप्रेस (11001) में यात्रा करने वाले यात्रियों को जल वितरण में हाथ बंटाकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।
निशुल्क जल वितरण कार्य में लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन संजीव रेड्डी बोदकुरवार, लायन्स क्लब वणी के अध्यक्ष लायन राजाभाऊ पाथ्रडकर, लायन किशन चौधरी, लायन महेंद्र श्रीवास्तव, लायन पुरषोत्तम खोब्रागडे, लायन डा. विजय राठोड लायन अभिजित अणे, लायन भीकमचंद गोयनका, लायन नंदू शुगवानी, एकेडमिक डायरेक्टर प्रशांत गोडे ने सहयोग किया। लायंस पदाधिकारियों द्वारा सहयोग की भावना को देखते हुए महावीर बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था द्वारा लायंस पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
भीषण गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए श्री महावीर बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था द्वारा वणी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के यात्रियों के लिए निःशुल्क शुद्ध व ठंडे पानी की व्यवस्था शुरू की गई है। संस्था के सदस्य व सेवाभावी कार्यकर्ता प्रतिदिन यात्रियों को जल वितरण का कार्य सुचारू रुप से कर रहे है। महावीर सेवाभावी संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे सेवाकार्य में अनेक सामाजिक संगठन व संस्थाओं द्वारा सहयोग की पेशकश की जा रही है।