जितेंद्र कोठारी, वणी : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2024 को शिक्षण प्रसारक मंडल व वणी लॉयंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विदर्भ स्तरीय ‘आजादी की दौड़’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में साढ़े चार किलोमीटर की दौड़ के साथ सुबह 7 बजे लोकमान्य तिलक महाविद्यालय से शुरू होगी। ग्रुप ‘ए’ में 10 वर्ष से ऊपर व 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां दौड़ में भाग ले सकेंगे। जबकि ग्रुप ‘बी’ में 15 वर्ष व उससे ऊपर की आयु के युवक युवती प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है।
प्रत्येक श्रेणी में प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय विजेता को 3 हजार और तृतीय विजेता को 2 हजार रुपए नगद पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा मेडल व प्रमाणपत्र भी विजेताओं को दिए जाएंगे। आजादी की दौड़ स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदर्भ के किसी भी जिले से प्रतियोगी 25 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त दोपहर 12 बजे तक लोकमान्य तिलक महाविद्यालय कार्यालय में आकर किया जा सकेगा।
शिक्षण प्रसारक मंडल व वणी लॉयंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2022 से आजादी की दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय लोकमान्य तिलक महाविद्यालय से शुरू होकर वरोरा रोड स्थित बाजार समिति से घूमकर शिवाजी महाराज चौक, बस स्टैंड, साईं मंदिर, शेवलकर परिसर होते हुए वापस लोकमान्य तिलक महाविद्यालय गेट पर स्पर्धा का समापन होगा। स्पर्धा के दौरान यातायात पुलिस के अलावा लो.टि. महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट पूरे मार्ग पर यातायात को नियंत्रण में रखेंगे। स्पर्धा के दौरान दो एंबुलेंस भी साथ में चलेगी।
दौड़ में भाग लेने वाले स्पर्धको के चाय, पानी व नाश्ते का प्रबंध तथा बाहर गांव से आने वाले प्रतियोगियों के आवास की व्यवस्था भी किए जाने की जानकारी भी आयोजकों ने दी है। आजादी की दौड़ स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लेने की अपील शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष विजय मुकेवार व लॉयंस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने की है।
प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करे
प्रो. उमेश व्यास – 9975151721
प्रो.कमलेश बावने- 9370616279
रूपेश पिंपलकर – 7972798978
इंदु सिंग – 8623985444
Registration Link : https://forms.gle/LH5S5UVn7a9CXd8M7