वणी टाईम्स न्यूज : आज 9 अप्रैल को विश्व नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय आनंद भवन हॉल में सामूहिक नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक आयोजित जाप में वणी जैन समाज के सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वणी के विधायक संजय देरकर व पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने भी नवकार महामंत्र जाप में शामिल होकर भगवान महावीर के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि जैन समाज की सबसे बड़ी संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) और जैन समाज द्वारा विश्व शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से पूरे विश्व में 9 अप्रैल को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ का आयोजन किया गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नवकार महामंत्र में उपस्थित रहकर देश को संबोधित किया। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद व विधायक भी नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
नवकार महामंत्र का मूल संदेश सभी जीवों के प्रति स्नेह और आदर है, जो अनेक धर्मों के मूल सिद्धांतों से मेल खाता है। यह मंत्र अहिंसा का एक प्रबल संदेश देता है, जिसे न केवल जैन धर्म बल्कि हिंदू, बौद्ध और कई अन्य धर्म भी मानते हैं। इस मंत्र के जाप से आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक विकास के माध्यम से विश्व का कल्याण संभव है।