वणी टाईम्स न्यूज : श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति वणी द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह बुधवार 21 अगस्त से 27 अगस्त तक शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया है। गणेशपुर रोड स्थित विनायक मंगल कार्यालय और अमृत भवन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण प्रसिद्द भजन गायक लखबीरसिंह लक्खा द्वारा शासकीय मैदान (पानी की टंकी के पास) 22 अगस्त को शाम 6.40 बजे प्रस्तुत भजन संध्या रहेगी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का श्रीगणेश मंगलवार 21 अगस्त को विनायक मंगल कार्यालय में शाम 7 बजे पारिवारिक नाटक ‘जय बोलो प्रिय पत्नी की’ मंचन से होगा। 23 अगस्त को शाम 6 बजे स्टैंड-अप कॉमेडियन महेंद्र गणपुले द्वारा एकाकी नाटक, 24 अगस्त शाम 6 बजे पारिवारिक नाटक ‘संध्याछाया’ व 25 अगस्त को शाम 6 बजे प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों का कवि सम्मेलन अमृत भवन में होगा।
सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 6 बजे चोरडिया निवास से लेकर श्रीकृष्ण मंदिर तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शाम 6 बजे अमृत भवन में सुंदरकाड पाठ व जाप होगा। इसमें श्रीकृष्ण लीला का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा। रात 10 बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह अमृत भवन में प्रारंभ होगा। इस जन्मोत्सव में अभिषेक एवं श्रीकृष्ण श्रृंगार, बालगोपाल दर्शन, मटकी फोड़ आदि का आयोजन किया जाएगा।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह को सफल बनाने के लिए समिती अध्यक्ष एड. कुणाल चोरड़िया, सचिव उमेश पोद्दार, कार्याध्यक्ष रितेश फेरवाणी, उपाध्यक्ष अनिल रेभे, विशाल दुधबळे, सहसचिव सुरेश मांडवकर, कोषाध्यक्ष- सचिन क्षिरसागर, सहकोषाध्यक्ष – शुभम मदान, प्रसिद्धी प्रमुख – निखिल मार्कडे, सहप्रसिद्धी प्रमुख – हर्ष भारवाणी, सहकार्याध्यक्ष राजु रिंगोले, सहसंयोजक मयुर गोयनका अथक प्रयास कर रहे है।
समिति के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता विजय चोरडिया, विजय पुण्यानी, राजेश बत्रा, संतोष मार्कंडे, आशिष गुप्ता, नारायण गोडे, दिवान फेरवानी, राजाभाऊ बिलोरिया, अरुण कावडकर, गजानन बत्तुलवार के मार्गदर्शन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का नियोजन किया जा रहा है।
महाप्रसाद व शोभायात्रा के साथ समारोह का समापन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के आखिरी दिन 27 अगस्त को सुबह 11 बजे महाप्रसाद का आयोजन अमृत भवन में किया गया है। इसके बाद शाम 4 बजे से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भव्य श्रीकृष्ण शोभायात्रा के साथ ही समारोह का समापन किया जाएगा। इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा भक्तों ने भाग लेने की अपील एड. कुणाल चोरड़िया ने की है।