जितेंद्र कोठारी, वणी : जैन समाज के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण कल्याणक वर्ष को हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए महाराष्ट्र शासन सांस्कृतिक कार्य विभाग ने एक समिति का गठन किया है। राज्य सरकार के कौशल, रोजगार उद्योजकता व नवीनता मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिनांक 7 अगस्त को मंत्रालय में संपन्न समिति की बैठक में राज्य भर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्याख्यानमाला, स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए जिला स्तर पर समितियों के गठन का निर्णय लिया गया।
राज्य स्तरीय समिति के निर्देशानुसार यवतमाल जिले में भगवान महावीर 2550 वे निर्वाण वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रमों के आयोजन व इस संदर्भ में सरकारी वअर्द्ध सरकारी विभाग, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल प्रबंधन व स्थानीय जैन संघटनो के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए समिती नियुक्त की गई है। इस समिति में डॉ. रमेश खिंवसरा, सुभाष जैन, रविन्द्र बोरा, विजय कोटेचा, एड. विजय चणेकर, उमेश वैद व अनुराग काठेड का समावेश किया गया है।