वणी टाईम्स न्यूज : श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, वणी द्वारा गुरुवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे मशहूर भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे। शहर में शाम से जारी रिमझिम बरसात के बीच शासकीय मैदान पर रात 9 बजे भजन संध्या कार्यक्रम शुरु हो पाया।
मंच पर आते ही लखबीर सिंह लक्खा ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, कीजो केसरी के लाल, अम्बे अम्बे कब से पुकारु, श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में’ भजन गाकर पूरे माहौल को धार्मिक बना दिया। इसके अलावा लक्खा ने श्रीकृष्ण, खाटू श्याम, शंकर भगवान के भजन भी अपनी शैली में प्रस्तुत किए। कम समय के बावजूद लखबीर सिंह लक्खा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
लगातार बरसात के बीच छतरी लेकर बैठे हजारों श्रोता लक्खा के भजनों पर झूम रहे थे, तो मंच पर आयोजक विजय चोरड़िया व कुणाल चोरड़िया भी भजनों की ताल पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विजय चोरड़िया ने खाटू श्यामजी के मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 4 लाख 11 हजार रुपए दान स्वरूप भेंट किए।कार्यक्रम के आखिर में वणी के श्रोताओं से मिले प्यार के लिए लक्खा ने सभी का आभार व्यक्त किया।