वणी टाईम्स न्यूज : पाकिस्तान समर्थित दहशतगर्दों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा किए गये शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में गुरुवार 22 मई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा वणी शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में बारिश के बावजूद हजारों नागरिक सहभागी हुए।
स्थानीय विश्राम गृह से शुरू हुई तिरंगा यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, खाती चौक, जटाशंकर चौक, गांधी चौक, टैगोर चौक, अंबेडकर चौक होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर समापन हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के दौरान अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया है। जिसने न सिर्फ पाकिस्तान के अंदर लगभग 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के शिविर को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान के एयरबेस को भी तबाह कर दिया.
सेवानिवृत सैनिक व सैनिक पत्नियों का सम्मान
तिरंगा यात्रा के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में वणी उप विभाग में सेवानिवृत सैनिक, वर्तमान सैनिक व शहीद पत्नियों का शाल श्रीफल व साड़ी देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार सहित कैप्टन महादेव गाताडे, किरण बुजोने ने देश के वीर सैनिकों के शौर्य व पराक्रम की जानकारी देते हुए सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
महावीर सेवा समिति द्वारा की गई जलसेवा
तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों के लिए श्री महावीर बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। तिरंगा यात्रा शिवाजी महाराज चौक पर पहुंचने के बाद समिति के स्वयं सेवकों ने जल वितरण किया। इस समय महावीर सेवा समिति के अशोक भंडारी, दीपक छाजेड़, रमेश बाजोरिया, मनोज बोरा, अजय छल्लानी, जितेंद्र कोठारी, धीरज सुराना, पंकज भंडारी, शहा, संदीप बोथरा, बबलु भंडारी, विलास कालर, संजय पीपाड़ा, विशाल मुनोत आदि जल सेवकों ने सेवा दी।