वणी टाईम्स न्युज : समाज प्रबोधन का जितना कार्य शिक्षक करता है, उतना कोई भी नहीं कर सकता। विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। मैं आज भी प्रतिदिन नागपुर के ज्ञान मंदिर में पढ़ाने जाता हूं, तो मेरे अंदर का प्रैक्टिशनर एक तरफ रहता है। ‘ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है, घटता नहीं, इसके बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। यह विचार नागपुर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गिरि ने व्यक्त किए। वो वणी लायंस क्लब और लायंस इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह के पुरस्कार प्रदान समारोह में बोल रहे थे।
विद्यार्थियों व शिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए डॉ. प्रमोद गिरी ने कहा कि, यह गर्व की बात है कि लायंस इंग्लिश स्कूल, जिसकी शुरुआत 1975 में दो छात्रों के साथ हुई थी, में अब 2,040 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। शिक्षा के कारण ही में आज इस स्थान पर पहुंचा हूं। इसलिए शिक्षकों में आत्म-सम्मान होना चाहिए और उन्हें अपने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ उनकी भावनात्मक क्षमता को भी समझना चाहिए। अपने द्वारा किये जाने वाले कार्य को सामाजिक सेवा के रूप में प्रचारित करें। जीवन की संतुष्टि धन में नहीं बल्कि सेवा में निहित है। कड़ी मेहनत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस समय लायंस संस्था द्वारा शुरू किए जाने वाले डायलिसिस सेंटर के लिए एक मशीन उपलब्ध करने की घोषणा डॉ. गिरी ने की।
इस अवसर पर अतिथियों के हाथों क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आत्माराम चौहान, डॉ. विलास कोंडावार, प्राचार्य अनिल हुड, डॉ. दीपक हुड, प्रमोदराव देशमुख, सुभाषराव देशमुख, प्रभाकरराव मुसले, पुरुषोत्तम खोबरागड़े, किशन चौधरी, संजीव रेड्डी बोदकुरवार, महेंद्र श्रीवास्तव, राजाभाऊ पाथ्रडकर, चंद्रकांत जोबनपुत्रा, बलदेव खुंगर, ललिता बोदकुरवार स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. प्रतीक उत्तरवार, डॉ. संकेत अलोणे, डॉ.भक्ति काकड़े, डॉ.ललित लांजेवार, डॉ. सचिन मुसले, डॉ. रेशम छुगवानी, इंजी हर्ष खुंगर, मयूरी भंडारी, सी.ए. कमल मदान के साथ-साथ पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय एन.आई. रजवी मैडम, प्रशांत गोडे (35 वर्ष सेवा पुरस्कार), चित्रा पाथ्रडकर, चित्रा देशपांडे, रविन्द्र लिचोड़े, मीरा काले, गणेश कोल्हे, लंकेश चुरे, शुभांगी चोपने आदि शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल एवं लायंस ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने की. इस समय संस्थापक सदस्य प्रमोद देशमुख, क्लब अध्यक्ष राजाभाऊ पाथ्रडकर, सचिव किशन चौधरी, स्कूल उपाध्यक्ष बलदेव खुंगर, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत जोबनपुत्रा, ट्रस्टी एवं सदस्य ललिता बोदकुरवार, सुनीता खुंगर, वीणा खोब्रागड़े, शैक्षणिक निदेशक प्रशांत गोडे, प्राचार्य चित्रा देशपांडे अतिथि के रूप में उपस्थित थे।