जितेंद्र कोठारी, वणी : शहर के इतिहास ने पहली बार विदर्भ स्तरीय फैशन रनवे व काउचर कार्निवल का आयोजन 8 दिसंबर को किया जा रहा है। शहर की मशहूर नृत्य निर्देशक व योगा मेंटर कशिश पुण्यानी के कशिश फिटनेस एंड डांस एकेडमी व नागपुर की टीम मसूरी द्वारा संयुक्त रूप से इस भव्य फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। वणी वरोरा मार्ग पर स्थित महालक्ष्मी रिसॉर्ट में आयोजित इस फैशन शो में नागपुर, अमरावती, पुणे, वणी व उड़ीसा राज्य से भी प्रतियोगी शामिल हो रहे है। शहर के मूक बधिर प्रतियोगियों का रैम्प वॉक फैशन रनवे का मुख्य आकर्षण रहेगा।
वणी के सांस्कृतिक वैभव व कला को पहचान देने के उद्देश्य से मुंबई, पुणे व महानगर स्तर पर होने वाले फैशन शो का आयोजन वणी में करने का निश्चय आयोजकों ने किया है। इस आयोजन से फैशन व कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शहर के छोटे बच्चे, युवक, युवतियां व महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का का अवसर मिलेगा। फैशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी तक 52 प्रतियोगियों रजिस्ट्रेशन कराया है।
फैशन शो व कार्निवल के आयोजन के लिए KFD की संचालक कशिश विजय पुण्यानी, देवश्री विकास बंडेवार व सनी सिंग अथक प्रयास कर रहे है। 8 दिसंबर को होने वाले इस फैशन शो में भाग लेने के इच्छुक युवक, युवती व महिलाएं कशिश पुण्याणी के मो. नं. 9067027875 पर संपर्क करे। ऐसी अपील आयोजकों द्वारा की गई है।