वणी टाईम्स न्यूज : स्थानीय सब्जी मंडी परिसर में ज्योति बार के समीप मटका पट्टी फाड़ते हुए 3 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जानू अनिल शिंगाडे (23) साई नगरी वणी, प्रथम रवि दुपारे (20), पंचशील नगर, नासिर खान फिरोज खान (23) साई नगरी वणी निवासी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद तथा सट्टा लगाने का सामग्री मिलाकर 3 हजार 840 का माल जब्त किया है।
पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते को सूचना मिली कि, सब्जी मंडी परिसर में ज्योति बार के सामने मटका पट्टी अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे ज्योति बार के सामने गली में छापा मारकर तीनो आरोपियों को ग्राहकों से पैसे लेकर मटका पट्टी देते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ में वो मटका संचालक इकबाल शेख हुसैन शेख (42) पंचशील नगर निवासी के लिए काम करने की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस कांस्टेबल विजय प्रकाश गुजर की शिकायत पर वणी पुलिस थाने मे गिरफ्तार तीनो आरोपियों सहित मटका संचालक इकबाल शेख हुसैन शेख पर महाराष्ट्र धारा 12(अ) जुआ प्रतिबंध कानून व धारा 49 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपीयो पर इससे पूर्व भी वणी पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। परंतु ठोस कानून के अभाव में अपराधी हर बार जमानत पर छूट जाते है।