वणी टाईम्स न्यूज : बिरयानी में गौमांस होने के संदेह पर बजरंग दल कार्यकर्ता और समुदाय विशेष के लोगों के बीच शाब्दिक विवाद व मारपीट की घटना रविवार शाम 5 बजे शहर के मोमिनपुरा इलाके में हुई। घटना के बारे में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बजरंग दल के कार्यकर्ता संतोष तुलसीदास लक्षेट्टीवार ने अपनी शिकायत में 10 से 15 लोगों ने उनके साथ मारपीट करने की तहरीर दी। जबकि दूसरे समुदाय के लोगों ने अपनी शिकायत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है।
बजरंग दल कार्यकर्ता संतोष तुलशीदास लक्षेट्टीवार की शिकायत पर वणी पुलिस स्टेशन में अहफाज खान अजीज खान सहित जमीर खान, ऐजाज अली, अ. कादीर, अ. फरान, अफसर चिनी, अजहर चिनी, अ. अजहर, राहील खान, अ. जयदु, अ. रज्जाक, अन्नु मलिक, अजीज खान, शाकीर खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 191(2), 190, 115(2), 352, 351(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। जबकि फरियादी अनीसा खान अजीज खान (48), मोमिनपुरा की शिकायत पर संतोष लक्षेट्टीवार, रोहन पारखी, शुभम लिंगोरे व अन्य 4 से 5 के खिलाफ BNS की धारा 189(2), 191(2), 190, 115(2), 351(2), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि मोमिनपुरा स्थित दरबार चिश्ती होटल में गौमांस मिली बिरयानी बेची जा रही है। सबूत जुटाने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पंटर भेज दरबार चिश्ती होटल से एक प्लेट बिरयानी मंगवाई। बिरयानी में बकरे की जगह गौमांस होने का संदेह होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
सूचना के आधार पर एक पुलिस अधिकारी व 5 पुलिसकर्मी जांच के लिए मोमिनपुरा स्थित दरबार चिश्ती होटल में पहुंचे। उसी समय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। वहां मौजूद समुदाय के नागरिकों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को वहां से चले जाने को कहा। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होकर मारपीट हो गई। घटना के समय पुलिस भी वहां पर मौजूद थी। घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से बड़ी संख्या में नागरिक पुलिस स्टेशन के सामने जमा हो गए थे। इस समय किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए उप विभागीय पुलीस अधिकारी गणेश किंद्रे व थानेदार गोपाल उम्बरकर पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
जब्त मांस की प्रयोगशाला में होगी जांच
पशु वैद्यकीय अधिकारी द्वारा दरबार चिश्ती होटल से जब्त मांस जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में गौमांस होने की बात सामने आती है, तो संबंधित होटल चालक के विरुद्ध महाराष्ट्र गोवंश हत्या अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही करने की जानकारी थानेदार गोपाल उम्बरकर ने दी।
सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
रविवार को घटित इस घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए नागरिकों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील पुलिस अधिकारियों व दोनों समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा की गई है। सोशल मीडिया पर किसी भी समाज की भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट प्रसारित न करे। ऐसी अपील भी की गई है।