वणी टाईम्स न्यूज : वणी विधानसभा के लिए बुधवार शाम 6 बजे मतदान बन्द होने के साथ ही यहां से चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया। चुनाव आयोग की कड़ी नजर के बावजूद इस चुनाव में मतदाताओं को जमकर पैसे बांटे गए। चर्चा है कि पिछले 48 घंटों में ही शहर के कुछ भागों व ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के वारे न्यारे किए गए। विधानसभा क्षेत्र में आज तक हुए चुनावों में यह चुनाव सबसे महंगा बताया जाता है।
वणी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार (भाजपा), संजय देरकर (शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राजू उम्बरकर (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), राजेंद्र निमसटकर (वंचित बहुजन आघाड़ी), अरुणकुमार खैरे (बहुजन समाज पार्टी), अनिल हेपट (भाकपा) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी संजय खाड़े, हरीश पाते, केतन पारखी, नारायण गोडे, निखिल ढुरके व राहुल आत्राम चुनाव मैदान में डटे थे। लेकिन मुख्य रूप से भाजपा, शिवसेना, मनसे व निर्दलीय संजय खाड़े के बीच मुकाबला माना जा रहा था।
विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल मतदाताओं को छोड़कर 2 लाख 84 हजार 653 मतदाताओं में से शाम 5 बजे तक 1 लाख 82 हजार 277 मतदाताओं में अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो कुल मतदान का 63.73 प्रतिशत है। मतदान के आखिरी आंकड़े अभी सामने नही आए है, मगर 70 प्रतिशत के लगभग मतदान होने का अंदाज लगाया जा रहा है। क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने की जानकारी है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र पुलिस के अलावा आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य की पुलिस भी तैनात थी।
मतदान पूर्ण होने के साथ ही ग्रामीण व शहर के मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीन पुलिस सुरक्षा में कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर में लाई जा रही है। जहां पर चुनाव आयोग और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में मशीनों को सीलबंद कर 23 तारीख तक स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो तैनात किए गए है।