वणी टाईम्स न्यूज : मोबाइल दुकान संचालक से साढ़े छह लाख रुपयों की लूट के प्रकरण में वणी पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों में दुकान की रेकी करने वाले मारेगांव के गणेश दत्ता चौगुले (24) व शेख सलीम शेख हुसेन (26) सहित वर्धा में रहने वाले ऋतिक गणेश तोड़साम (24), पीयूष अरुण नारनवरे (19) तौसीफ रज्जाक कुरैशी (25) व सुजल सुरेश पाटिल (19) शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लुट की रकम में से 3 लाख 13 हजार 500 रुपए बरामद किए है।
20 अगस्त को रात 9.30 बजे के दौरान स्थानीय गंगा विहार कॉलोनी में घटित लूटपाट की उक्त घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी। लुटेरों की तलाश में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 3 पुलिस दल व अपराध शाखा के 2 दल अलग अलग दिशाओं में रवाना किए गए। स्थानीय जटाशंकर चौक, आंबेडकर चौक परिसर में लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में दिखाई दिए 2 संशयित युवकों के वीडियो व फोटो आजू बाजू के सभी पुलिस थानों को भेजे गए। फोटो के आधार पर दोनों युवक मारेगांव निवासी होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने रात में ही मारेगांव के वार्ड नंबर 7 से गणेश दत्ता चौगुले व शेख सलीम शेख हुसेन इन दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने वर्धा के 4 युवकों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। हिरासत में आरोपियों से मिली जानकारी व मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस का एक दल अमरावती जिले के चिखलदरा रवाना किया गया। जबकि पुलिस की 2 टीम वर्धा भेजी गई।
वर्धा पहुंचे पुलिस दल ने वर्धा पुलिस की मदद से बुधवार देर रात इतवारा बाजार पुलिस चौकी के पास व आनन्द नगर से लुट की घटना को अंजाम देने वाले सभी चारों अपराधियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने अपराधियों के घर से लुट की रकम में से 3 लाख 13 हजार 500 रुपए भी बरामद किए। आरोपियों को लेकर पुलिस दल गुरुवार को वणी पहुंचा। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
लूटपाट के घटना के 48 घंटे में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पियुष जगताप, एसडीपीओ गणेश किंद्रे, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा देवकते, वणी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे वणी पुलिस थाने के PSI धिरज गुल्हाणे, PSI सुदाम आसोरे, हेड कांस्टेबल विकास धडसे, गजानन डोंगरे, पंकज उंबरकर, कांस्टेबल विशाल गेडाम, शाम राठोड, मो. वसिम, गजानन कुडमेथे, शंकर चौधरी, SDPO कार्यालय के पुलिस हेड कॉन्स्टेबल इकबाल शेख, विजय वानखडे, कॉन्स्टेबल संतोष कालवेलवार, अमोल नुनेलवार, अतुल पायघन, अशोक दरेकार, मारेगाव पुलिस स्टेशन के थानेदार PI शंकर पांचाळ, PSI प्रमोद जिडडेवार, हेड कॉन्स्टेबल आनंद अलचेवार, अफझल पठाण, कॉन्स्टेबल अजय वाभीटकर, शिरपुर पोलीस स्टेशन के API माधव शिंदे LCB यवतमाळ के API अजयकुमार वाढवे, PSI धनंजय हाके, PHC उल्हास कुरकुटे, योगेश डगवार, सुनील खंडागळे, सुधीर पांडे, NPC निलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, रजनीकांत मडावी, नरेश राऊत, LCB वर्धा के PSI अमोल लगड, सलाम कुरेशी, PC सचिन इंगोले, हमीद शेख, प्रमोद पिसे, राजेश दिवसकर, श्रीकांत खडसे, रामकिसन इप्पर, आशिष मयुरी, उदय सोळंकी ने अथक प्रयास किए।
ऐसे दिया लुट की घटना को अंजाम-
स्थानीय ठाकुरवार कॉम्प्लेक्स स्थित अंकुश मोबाईल शॉपी के मालिक को लूटने की पटकथा 2 महीने पहले लिखी गई थी। मारेगांव के युवक गणेश चौगुले व शेख सलीम शेख ने लगातार 2 महीने से दुकान की गतिविधियों पर नजर रखी। लुट की घटना को अंजाम देने के लिए वर्धा के 4 अपराधियों की मदद ली गई। योजना के अनुसार वर्धा के चारों आरोपी 20 अगस्त को एक गहरे नीले रंग की मारुति ऑल्टो कार में वणी पहुंचे। रात 9.15 बजे के दौरान जब मोबाइल दुकानदार अंकुश बोढ़े अपने साले के साथ दुकान से घर की तरफ निकला तब दोनों आरोपियों ने अपने साथियों को फोन कर इसकी जानकारी दी।
आम्बेडकर चौक से अपराधियों की कार अंकुश बोढ़े की दोपहिया के पीछे लग गई थी। वसंत गंगा विहार में प्रवेश करने पर रस्ते में सुनसान जगह देख कर लुटेरों ने चाकू के बल पर अंकुश के हाथ से रुपयों से भरी बैग छीन ली। इसी दौरान एक लुटेरे को अंकुश के गले में सोने की चेन दिखाई दी। उसने अपने साथियों को कहा कि चेन छीनो..चेन। छीना झपटी के दौरान सोने की चेन का आधा हिस्सा टूट कर गिर गया। जबकि आधा हिस्सा लुटेरे के हाथ में आ गया।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वरोरा व वहां से वर्धा पहुंचे। घटना में इस्तेमाल ऑल्टो कार वर्धा में छोड़कर अपराधी दूसरी कार में सवार होकर चिखलदरा के लिए निकल गए। लुटेरों की मोबाइल लोकेशन अमरावती जिले के चिखलदरा की मिलने के बाद पुलिस का एक दल चिखलदरा रवाना किया गया। मगर पुलिस पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से वर्धा के लिए निकल गए। जहां वो पुलिस की दूसरी टीम के हत्थे चढ़ गए।