वणी टाईम्स न्यूज : श्री मार्कंडेय शिक्षण संस्था, वणी द्वारा संचालित मार्कंडेय पोदार लर्न स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नर्सरी से कक्षा 9वीं तक के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रतिष्ठित पोदार एजुकेशन नेटवर्क से जुड़े इस स्कूल ने अपने बच्चे का प्रवेश करने के लिए अभिभावकों की भीड़ लगी हुई है। स्कूल द्वारा पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है। यह विद्यालय बच्चों की रचनात्मकता और स्वतंत्र सोच को बढ़ावा देते हुए उन्हें हर दिन नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर कर रहा है।
“A World-Class Education for Tomorrow’s Leaders”, इस सिद्धांत के साथ पोदार स्कूल में बच्चों वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि वे आने वाले कल की चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें।स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल, व्यक्तित्व विकास और नवाचार को भी समान रूप से महत्व दिया जाता है। इसलिए मौका हाथ से जाने से पहले ही अपने बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए आज ही मार्कण्डेय पोदार लर्न स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित करें।
CBSE से संबद्ध (Affiliation No. 1131421) इस प्रतिष्ठित स्कूल का लक्ष्य बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करना है। स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें स्पेशियस डिजिटल क्लासरूम्स, डिजिटल लाइब्रेरी, मॉड्यूलर साइंस व मैथ्स लैब, वाय-फाय युक्त कंप्यूटर लैब तथा विशाल खेल मैदान शामिल हैं।
विशेषताएं:
▪️ समग्र (Comprehensive) पाठ्यक्रम
▪️ 21 वीं सदी के कौशलों पर विशेष बल
▪️प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान
▪️इंग्लिश स्पोकन वातावरण
▪️व्यक्तित्व विकास पर जोर
स्कूल का मिशन – “भारत के बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए विकसित करना।”
प्रवेश हेतु संपर्क करें:
मोबाईल:
9923991162, 9923991172, 7820805742
ईमेल: admin.markandeypls@podar.org
वेबसाइट: www.markandeypodarlearnschool.com
पता: वणी-शिरपुर रोड, मौजा-मंदर, ता. वणी, जिला – यवतमाल, पिन – 445304