वणी टाईम्स न्यूज : वणी विधानसभा सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के संजय देरकर को उमीदवार घोषित किया गया है। संजय देरकर को टिकिट दिए जाने से नाराज वणी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी से सामूहिक त्यागपत्र दिए जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल हिंदी भाषा में लिखे गए एक पत्र से खलबली मच गई है।
यवतमाल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रफुल मानकर के नाम से लिखे इस पत्र में वणी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के मजबूत व सक्षम उमीदवार होने के बावजूद यहां से शिवसेना के उमीदवार को टिकिट देने से कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज होने का जिक्र किया गया है। साथ ही टिकिट बंटवारे के निर्णय पर पुनर्विचार कर पार्टी के सक्षम नेतृत्व संजय खाड़े को टिकिट दिए जाने की मांग पत्र में की गई है।
शिवसेना की वजह से उन्हें दरकिनार किए जाने के कारण कार्यकर्ताओं में व्यापक असंतोष के कारण वणी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के पद और सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने की जानकारी दी गई है। साथ में त्यागपत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महाराष्ट्र राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला सहित अन्य नेताओं को प्रेषित किए जाने की जानकारी पत्र में है।
सामूहिक त्यागपत्र की खबरों का कांग्रेस ने किया खंडन
संजय देरकर को टिकिट दिए जाने से नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक त्याग पत्र देने की खबरों का पूर्व विधायक वामनराव कासावार ने खंडन किया है। इस तरह के किसी भी पत्र की जानकारी नहीं होने की जानकारी उन्होंने वणी टाईम्स प्रतिनिधि को दी। महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन होने की बात भी वामनराव कासावार ने कही।