वणी टाईम्स न्यूज : शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले में वणी पुलिस ने उसी स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली 17 साल की नाबालिग छात्रा 25 अगस्त को पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से बाईक पर आए तीन लड़कों ने छात्रा को कट मार कर हाथो से अश्लील इशारे कर उसके साथ छेड़खानी की। घटना के बारे में बालिका ने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने जब इस बारे में छेड़खानी करने वाले लड़के के परिवार में शिकायत की तो उसके पिता ने उल्टे छात्रा व उसके घरवालों से गालीगलौज की।
जिसके बाद पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बुधवार 4 सितंबर को परिजनों के साथ वणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी करने वाले निजार खान (23) सहित दो नाबालिग आरोपियों पर धारा 78, 352, 351(2), 351(3), 351(5), 12 व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (POCSO) के तहत अपराध दर्ज किया है।