जितेंद्र कोठारी, वणी : आगामी विधानसभा चुनावों में वणी विधानसभा क्षेत्र से राजू उम्बरकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रत्याशी होंगे। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज वणी में राजू उम्बरकर के नाम की घोषणा की। अपने विदर्भ दौरे के अंतर्गत राज ठाकरे गुरुवार को वणी पहुंचे। स्थानीय जन्नत होटल में रात्रि मुकाम के बाद ठाकरे ने शुक्रवार सुबह होटल में पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की।
स्थानीय शिवाजी महाराज चौक पर मनसे कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे का जोरदार स्वागत किया। यहां पर आयोजित छोटेखानी कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि राज्य की दशा सुधारने के लिए एक बार उनके हाथ में सत्ता दे। वणी विधानसभा मनसे उमीदवार के नाम की घोषणा करते हुए उन्होंने जनता से राजू उम्बरकर का साथ देने की अपील की।
राज ठाकरे इसके बाद मनसे नेता राजू उम्बरकर के लक्ष्मीनगर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। वहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने वर्धा के लिए प्रस्थान किया। राज ठाकरे के आगमन को देखते हुए पुलिस विभाग ने पुख्ता बंदोबस्त किया था।