जितेंद्र कोठारी, वणी : शहर पुलिस डीबी दस्ते ने रविवार सुबह एक बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए दूध डिलीवरी करने वाले वाहन से लाखो रुपए का प्रतिबंधित तंबाखू जब्त किया। तंबाखू तस्करी के इस नए मॉड्यूल को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। शहर के गाडगे बाबा चौक में रविवार सुबह 6.30 बजे नागपुर से हल्दीराम कंपनी का दूध सप्लाई करने वाले वाहन की तलाशी लेने पर उसमे से 13 खोखो में प्रतिबंधित मजा सुगंधित तंबाखू पाया गया।
शहर पुलिस को नागपुर से सुगंधित तंबाखू तस्करी के बारे में मिले इनपुट के आधार पर डीबी दल ने रविवार सुबह गाडगे बाबा चौक पर टाटा 407 क्रमांक MH31 CQ 8815 वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वैन में दूध के कैरेट के पीछे छिपा कर लाए गए सुगंधित मजा 108 हुक्का शीशा तंबाकू से भरे बॉक्स पुलिस को मिले। पुलीस ने वाहन चालक व उसके साथी को हिरासत में लेकर वाहन को पुलिस थाने में खड़ा किया।
मामला खाद्य विभाग से संबंधित होने के कारण पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए यवतमाल के अन्न एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक सागर चौधरी (26) कोहमारा, जि. गोंदिया निवासी व प्रणय राजेश सावरकर (41) रा . सद्भावना नगर नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर तकरीबन 4 लाख 86 हजार 200 रुपए मूल्य के मज़ा सुगंधित तंबाखू के 520 डब्बे व वाहन सहित 14 लाख 86 हजार रुपए का माल जब्त किया है। अन्न सुरक्षा अधिकारी जी. पी. दंदे की शिकायत पर पुलीस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC धारा 188, 272, 273, 328, 34 व अन्न सुरक्षा मानक कायदा 2006 कलम 59 के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
उक्त कार्यवाही SDPO गणेश किंद्रे, पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक माधव शिंदे, सहा. उप निरीक्षक सुदर्शन वानोले, कॉन्स्टेबल विशाल गेडाम, शेख वसीम, पंकज उंबरकर, गजानन कुलमेथे, श्याम राठौड़ ने की।
शहर में विभिन्न मार्गों से आ रहा गुटका व तंबाकू
शहर में सैंकड़ों की संख्या में पान टपरियो पर प्रतिदिन लाखों रूपयो का तंबाकुयुक्त खर्रा बेचा जाता है। प्रतिबंध के बावजूद पुलिस थाना, न्यायालय, तहसील, बस स्टैंड, अस्पताल, स्कुल परिसर में खुले आम गुटका व तंबाकू की बिक्री हो रही है। शहर के कई नामी गुटका तस्कर इन पान टपरियो को तंबाकू, गुटका, सुगंधित सुपारी की सप्लाई करते है। नागपुर, चंद्रपुर के अलावा सीमावर्ती तेलंगाना राज्य से विभिन्न मार्गों से भारी मात्रा में हो रही तंबाकू व गांजा की तस्करी को रोकने में पुलिस के साथ ही अन्न व औषधि विभाग भी नाकामयाब साबित हो रहा है। शहर के कुछ तस्करो के पुलिस व खाद्य विभाग के साथ मधुर संबंधों की चर्चा भी जोरों पर है।