वणी टाईम्स न्यूज : रहिवासी क्षेत्र की एक इमारत में अवैध गतिविधियां संचालित होने की नागरिकों की सूचना पर पुलिस छापा मारने पहुंची। पुलिस ने इमारत के एक कमरे में 3 युवक व 2 महिलाओं को अश्लील कृत्य करते हुए पकड़ा। पकड़े गए युवक व महिलाओं को पुलिस थाने ले जाया गया। प्रतिष्ठित परिवार के इन युवकों को पुलिस कार्यवाही की धौंस दिखाकर पुलिस ने 50 हजार की रकम ऐंठ ली।
चूंकि छापे की कार्यवाही के दौरान अनेक प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे, तो कागजी कार्यवाही पूरी करना जरूरी था। इसलिए पुलिस ने उक्त युवकों व महिलाओं के खिलाफ अनैतिक व्यापार प्रतिबंध कानून (PITA) के तहत कार्यवाही करने की बजाय सार्वजनिक स्थान पर असभ्य बर्ताव की मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 110 व धारा 117 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनको छोड़ दिया। लेकिन पुलिस को इस बात का ध्यान नही रहा कि छापे की कार्यवाही के दौरान कुछ नागरिकों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
इस घटना के बारे में दिलचस्प पहलू तब उजागर हुआ जब छोड़े गए आरोपी युवकों ने पुलिस द्वारा घुस मांगे जाने की कॉल रिकॉर्डिंग होने की धमकी देकर पुलिस से पैसे वापस देने की मांग कर डाली। कॉल रिकॉर्ड होने की बात ध्यान में आते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। उसने कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करने की शर्त रख कर उन युवकों को 50 हजार रुपए वापस कर दिए। इस बात की चर्चा शहर भर में हो गई।
राज्य के एक शहर में जनवरी माह में घटित इस घटना के बाद देह व्यवसाय के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए है। पुलिस द्वारा असंज्ञेय (NC) श्रेणी को छोड़कर पुलिस थाने में दायर सभी मुकदमों को पुलिस विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है। मगर उपरोक्त घटना को जानबूझकर पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं किए जाने की भी चर्चा है।
वणी शहर में भी देह व्यवसाय का बोलबाला
अवैध व्यवसायों के साथ साथ वणी शहर में देह व्यवसाय भी खूब फलफूल रहा है। शहर के कई इलाकों में किराए के घरों व होटलों में अनैतिक गतिविधियां शुरु रहने की जानकारी है। कुछ समय पूर्व शहर की एक नगरी में किराए के घर में शुरु देह व्यवसाय करने वाली महिला को ग्राहक के साथ नागरिकों ने पकड़ लिया। मगर पुलिस ने उस वक्त भी बिना किसी कार्यवाही के महिला व ग्राहक को छोड़ दिया था।