वणी टाईम्स न्यूज : नागपुर में हुई हिंसा व आगजनी की घटना के मद्देनजर यवतमाल जिला पुलिस विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी घटना की पुष्टि और जानकारी के बिना व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कोई भी आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो या अन्य ऐसी पोस्ट न डालें जो किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या दो धर्मों के बीच दरार फैलाए। यदि ऐसी किसी पोस्ट से दो व्यक्तियों, समाज, धर्म आदि की भावनाएं आहत होती हैं, समाज में तनाव पैदा होता है और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को अपराध करने के लिए उकसाने वाला माना जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी चेतावनी भी पुलिस विभाग द्वारा दी गई है।
यवतमाल जिले में सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी पुलिस बल अलर्ट मोड पर हैं। साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग सेल भी स्थापित किया गया है। यवतमाल जिले के सभी नागरिकों को यह निर्देश दिया गया है कि नागपुर शहर में हुई घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर गलत संदेश और अफवाह फैलाने वाले तथा दो समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने वाले पोस्ट फैलाने वाले लोग तथा संबंधित ग्रुप एडमिन जिम्मेदार माने जाएंगे। महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस बल का सहयोग करें। ऐसी अपील व निर्देश पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने की है।