वणी टाईम्स न्यूज : लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन डॉ. रिपल राणे (District 3234 H1) ने लायंस क्लब वणी का दौरा कर नए सदस्यों को शपथ प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए लायंस इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी दी। लायंस इंग्लिश मीडियम स्कूल, वणी की 50 वी वर्षगांठ एवं स्वर्ण जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस शैक्षिक पहल के लिए लायंस इंटरनेशनल द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक गतिविधि पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर लायंस क्लब और उसके सदस्यों को बधाई देकर पिन प्रदान की। साथ ही लायंस क्लब वणी के उत्कृष्ट कार्य के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायन राजाभाऊ पाथ्रडकर को स्वर्ण पदक से तथा लायन संजीवरेड्डी बोदकुरवार को एमजेएफ से सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब वणी द्वारा क्लब में नए सदस्यों का समावेश किया गया है। जिनमें प्राचार्य डॉ. प्रसाद खानजोड़े, प्रो. डॉ. अभिजीत अणे, डॉ. विजय राठौड़, सौरभ बरडिया, डॉ. हिमांशु लाल, हर्ष खुंगर, यश श्रीवास्तव, संजीवरेड्डी चिंतलवार, भीकमचंद गोयनका और एड.ओमकार देशपांडे को डॉ. राणे ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीवरेड्डी बोदकुरवार, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजाभाऊ पाथ्रडकर, सचिव किशन चौधरी, पदाधिकारी एवं सदस्य सुधीर दामले, चंद्रकांत जोबनपुत्रा, नरेंद्र बरडिया, रमेश बोहरा, डॉ. केआर लाल, शांतिलाल पांडे, पुरूषोत्तम खोबरागड़े, तुषार नागरवाला, ललिता बोदकुरवार, सुनीता खुंगर, मंजिरी दामले, निर्मला पांडे, वीणा खोबरागड़े के साथ ही शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।