वणी टाईम्स न्यूज : ट्रक और दोपहिया वाहन की आमने सामने हुई भिड़ंत में दोपहिया चालक की मौत हो गई। 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे वणी मुकुटबन रोड पर उमरी गांव के पास हुई इस दुर्घटना में बाईक पर पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया। मृतक का नाम सूफियान शेख युनुस कुरैशी (22) बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार आदिलाबाद जिले के बेला गांव निवासी सूफियान शेख युनुस कुरैशी अपने मित्र सय्यद इमरान के साथ अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक TS01 EM 7749 से वणी से जा रहा था। वणी मुकुटबन रोड पर उमरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक MH29 BE 5634 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोपहिया को टक्कर मार दी।
इस भीषण दुर्घटना में दोपहिया चालक सूफियान शेख की जगह पर मृत्यु हो गई । दुर्घटना में गंभीर घायल सय्यद शेख को इलाज के लिए यवतमाल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक हीरालाल कबीर झाड़े गणेशपुर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।