जितेन्द्र कोठारी, वणी : शहर में पहली दफा आयोजित शिव महापुराण कथा आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में जोर शोर से शुरू है I शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए विविध समितियों का गठन किया गया है I पुरुषो व् महिलाओ के लिए अलग आसन व्यवस्था, प्रसाधनगृह, पानी की व्यवस्था, महाप्रसाद, स्वास्थ्य सेवा, अग्निशमन व अन्य आवश्यक सेवाओ के लिए स्वतंत्र समितिया बनाई गई है I कथा श्रवण के लिए आने वाले भक्तो के वाहनों की पार्किंग के लिए लालपुलिया व् राजुर गाँव के पास विस्तृत पार्किंग व्यवस्था की गई है I इसके अलावा 27 जनवरी से 2 फरवरी तक कथा आयोजन के दौरान हजारो स्वंयसेवक भी निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे I
27 जनवरी से शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का 26 जनवरी को शहर में आगमन के साथ ही भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है I हाल ही में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व भूतपूर्व सांसद हंसराज अहीर के हाथो विधिवत कथास्थल का भूमिपूजन किया गया I इस अवसर पर कथा के मुख्य आयोजक राजकुमार जैस्वाल, श्रद्दा जैस्वाल, विधायक संजीवरेड्डी बोद्कुरवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राजू उम्बरकर, भारतीय जनता पार्टी यवतमाल जिलाध्यक्ष तारेन्द्र बोर्डे, समाज सेवक विजय चोरडिया, रंगनाथ स्वामी नगरी सह. पतसंस्था के अध्यक्ष एड. देविदास काले, यवतमाल जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष टिकाराम कोंगरे, मुन्ना महाराज तुगनायत, पम्मासेठ, निकेत गुप्ता, अनिल पाटिल व् अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थति थे I
कथा के सुचारू आयोजन के लिया वणी के राम शेवालकर परिसर में शिव महापुराण कथा आयोजन कार्यालय खोला गया है I कथा स्थल पर किसी भी तरह की अराजकता उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पुलिस विभाग के कर्मचारी हर समय कथास्थल पर मौजूद रहेंगे I समिति के आयोजक, सदस्य, स्वयंसेवको व पत्रकारों को पहचान पत्र दिए जायेंगे I शिव महापुराण कथा के दौरान राज्यभर से लाखों लोगो के आने की संभावना जताई जा रही है I