वणी: इस्लाम का सबसे पवित्र महीना रमजान 12 मार्च से शुरू हो गया है. इस्लामी कैलेंडर के नौंवे महीने को रमजान का महीना कहा जाता है. इस महीने की शुरुआत चांद दिखने के बाद होती है. रमजान के दौरान मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. ऐसे में यहां के काले ले आउट में रहने वाले पत्रकार इकबाल शेख के नौ साल के बेटे मो. अली ने भी पहला रोजा रखकर मुस्लिम समाज का नाम रोशन किया है।
मो.अली ने सुबह 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिना अन्न पानी ग्रहण किए रोज़ा पूरा किया। इफ्तार के बाद अली ने सुखा मेवा व फल खाकर अपना रोजा खोला। इस समय अली को नए वस्त्र धारण कर फूलों की माला पहनाई गई। सिर्फ 9 वर्ष की उम्र में रोजा रखने वाले अली का मुस्लिम समुदाय ने अभिनंदन किया है।
इस्लाम के पांच मूलभूत सिद्धांतों में से एक है रोजा रखना
ईस्लामिक जानकारी के अनुसार, रोजा रखना इस्लाम के पांच मूलभूत सिद्धांतों में से एक है. सभी मुसलमानों को यह पांचों सिद्धांतों का पालन करना काफी जरूरी है. इन पांच सिद्धांतों में नमाज, दान, आस्था, हज और रोजा शामिल है.