जितेंद्र कोठारी, वणी : शहर के धार्मिक इतिहास में पहली दफा आयोजित कांवड़ यात्रा को शिव भक्तों का जोरदार प्रतिसाद मिला। वणी से शिरपुर महादेव शिखर तक निकली इस कांवड़ यात्रा में हजारों स्त्री पुरुष कावड़ियों व भक्तों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान हर हर महादेव के नारों से वणी घुग्गुस महामार्ग गुंजायमान हो गया। कावड़ियों के लिए जगह जगह पेयजल, अल्पाहार, फलाहार की व्यवस्था की गई थी। शिरपुर महादेव शिखर मंदिर में कांवड़ चढ़ाने के बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन व सहयोग से शिवभक्त राजकुमार जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी शिवभक्त श्रद्धा जायसवाल की अगुआई में इस कांवड़ यात्रा का नियोजन किया गया था। स्थानीय जैताई माता मंदिर से सुबह 10 बजे शुरू हुई कांवड़ यात्रा में ढोल, ताशे, डीजे, शिव झांकी, शिव तांडव के साथ सैकड़ो कावड़िए नाचते गाते अपने कंधे पर कांवड़ लेकर निकले।
शहर के शिवभक्त नागरिकों ने दी मुफ्त सेवा
कांवड़ के लिए जल उपलब्ध कराने का सेवाकार्य लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक शंकर नागदेव ने किया। कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने का काम योगेश अग्रवाल, शैलेश ढोके, नरेश निकम, सुधीर साली, रवी रेभे, नवीन जैन, मुकेश साहू, कल्याण पांडे ने किया। बंटी ठाकुर, प्रदीप मुके और प्रवीण क्षीरसागर ने शिव तांडव झांकी की जिम्मेदारी ली।
शिवभक्तों को बस स्थानक परिसर में आशीष खुलसंगे, शिवाजी चौक पर विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, गांधी चौक पर अमोल धामोरकर, रंगनाथ स्वामी मंदिर के पास राजेंद्र जायसवाल व मुन्ना महाराज तुग़नायत तथा चोरड़िया फार्म हाउस पर विजय चोरड़िया, कुणाल चोरड़िया की तरफ से अल्पाहार व फलाहार की व्यवस्था की गई थी। शिरपुर शिखर देवस्थान पर परमजीत सिंह रंधावा, विजय आबड, रितेश शास्त्री, चंदर फेरवानी व शुभम डोंगे पाटिल की तरफ से भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
यात्रा मार्ग में शिवभक्तों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रवि रेभे, रवि बेलूरकर, लक्ष्मण उरकूड़े, आशीष सिसोदिया, अंकुश कोठारी ने एंबुलेंस व दवाइयों की व्यवस्था की। बालू जोगी व बाडू चौहान ने मार्ग में पेयजल व्यवस्था की जवाबदारी संभाली। जबकि यात्रा में पैदल चलकर थकने वाले यात्रियों के लिए सुशगंगा ग्रुप के प्रदीप बोनगिरवार व मोहन बोनगिरवार ने मुफ्त बसों की व्यवस्था उपलब्ध करवाई।
पुलिस विभाग ने किया सराहनीय काम
वणी से लेकर शिरपुर तक कांवड़ यात्रा 12 किमी करंजी, वणी, घुग्गुस, चंद्रपुर महामार्ग से होकर गुजरी। इस मार्ग पर भारी वाहनों का लगातार आवागमन रहता है। कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने यात्रा के पूरे मार्ग पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया था। उप विभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे, थानेदार अनिल बेहरानी, शिरपुर के थानेदार माधव शिंदे, यातायात विभाग प्रमुख API सीता वाघमारे स्वयं पूरी यात्रा में शिवभक्तों के साथ साथ चल रहे थे।