वणी : सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जयंती आज स्थानीय सिन्धी समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जा रही है इस अवसर पर सिन्धी कालोनी स्थिति गुरुद्वारा साहेब में विविध धार्मिक व् सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन पूज्य सिन्धी पंचायत दरबार व सिंध युवा मंच द्वारा किया गया है I सिन्धी कालोनी स्थिति गुरूद्वारे को विद्युत् रोशनाई से सजाया गया है I
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में विगत एक पखवाड़े से प्रभात फेरी, गुरुग्रन्थ साहेब पाठ सत्संग समागम, भोग व् लंगर सिन्धी समाज द्वारा किया जा रहा है I 22 नवम्बर को रंगोली स्पर्धा, 23 तारीख को दीप सजावट स्पर्धा व 27 तारीख को आनंद मेले सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन पीपल ग्राउंड मंडप में किया जा रहा है I
गुरु नानक जयंती निम्मित भाई सोनुजी अहमदाबादवाले इनके श्रीमुख से सत्संग का आयोजन किया गया है I सोमवार को एक समाजबंधू के अचानक देहावसान की वजह से गुरुग्रंथ साहेब की पालकी व् शोभायात्रा स्थगित किया जाने की जानकारी पंचायत ने दी I
जानिए प्रकाश पर्व का महत्त्व –
गुरुनानक देवजी का जन्म सन 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पंजाव के तलवंडी में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है I सिख धर्म के संस्थापक के रूप में गुरु नानक देव को जाना जाता है I इस वर्ष गुरु नानक देवजी की 554 वी वर्षगांठ मनाई जा रही है I नानक देवजी ने समाज को सुधारने के लिए ज्ञान का दीप जलाया I इसीलिए गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में सिख व् सिन्धी समाज द्वारा मनाया जाता है I