हाईवणी टाईम्स न्यूज : गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को लेकर दिए गए विवादित भाषण के बाद विरोधक आक्रामक हो गए है। अमित शाह के खिलाफ राज्य में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। रविवार को वणी में शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर बाबासाहब आंबेडकर के बारे विवादित भाषण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शन में वणी विधानसभा के विधायक संजय देरकर के मार्गदर्शन में किरण देरकर, संजय निखाड़े, दिपक कोकास, सुनील कातकडे, सुरेश रायपुरे, गुलाब आवारी, कुंदन टोंगे, मंगल भोगळे, सुधीर थेरे, प्रवीण खानझोडे, संजय देठे, सविता आवारी, बबन केळकर, अजिंक्य शेंडे व शिवसेना महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का जोरदार विरोध किया।