वणी टाईम्स न्यूज : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन मंगलवार को महाविकास आघाड़ी में शामिल दोनों ‘संजय’ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। महाविकास आघाड़ी की तरफ से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ‘संजय देरकर’ मंगलवार को अपना नामांकन दायर करेंगे। वहीं टिकिट नहीं मिलने से नाराज महाविकास आघाड़ी के ही घटक दल कांग्रेस के नेता ‘संजय खाड़े’ द्वारा भी मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की जानकारी है। सूत्रों के अनुसार संजय खाड़े को अभी भी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें बी फार्म जरूर देगी।
वणी विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार तक केवल दो उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उमीदवार राजु उम्बरकर ने 25 तारीख को जबकि बीजेपी के उमीदवार संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ सोमवार 28 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी के पास अपना नामांकन किया। नामांकन के आखिरी दिन दोनों संजय के साथ ही वंचित बहुजन आघाड़ी, बसपा सहित निर्दलीय उमीदवार भी नामांकन की कतार में होंगे।
टिकिट वितरण से नाराज कांग्रेस नेता संजय खाड़े द्वारा चुनाव लड़े जाने के निर्णय से चुनावी मुकाबला और रोचक हो गया है। माना जा रहा था कि इस चुनाव में भाजपा, शिवसेना व मनसे उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मगर संजय खाड़े द्वारा चुनावी मैदान में कूदने के बाद अब लड़ाई चौकोनी होने की संभावना जताई जा रही है। देखना यह है कि संजय खाड़े को कांग्रेस पार्टी से ग्रीन सिगनल मिलता है या फिर चुनावी महाभारत में दोनों संजय एक दूसरे के वोट खींचते दिखाई देंगे।