वणी टाईम्स न्यूज : शहर में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने पुलिस की गश्त की हवा निकाल दी। चोर इतने शातिर हैं उनको पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं है। इस बात का अंदाजा शुक्रवार रात जिला परिषद कॉलोनी में हुई चोरी की घटना से लगा सकते हैं। चोरी करने से पहले चोरों ने बाकायदा किचन में जा कर चाय बनाई और चाय का लुत्फ लेते हुए बड़े आराम से लाखों के गहने व नगद रकम ले उड़े। चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब तो लोग कहने लगे हैं जागते रहो.. पुलिस सो रही है।
शिकायतकर्ता गोपाल बालकृष्ण भुसारी के घर में उनकी वृद्ध मां कमलबाई रहती है। जबकि डब्लूसीएल में नौकरी के चलते वो अपने परिवार के साथ सुंदरनगर में रहते है। शुक्रवार की रात कमलबाई घर में ताला लगाकर पड़ोस में अपने छोटे बेटे माणिक भुसारी के घर सोने के लिए चली गई। इसी दौरान रात को अज्ञात चोर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने कमलबाई के बेडरूम की अलमारी में रखे कपड़े व समान बिखेर दिया। इसके बाद सूटकेस में रखे अंदाजन 90 ग्राम वजन के सोने के गहने व 45 हजार रुपए नगद इस तरह 4 लाख 90 हजार रुपये का माल समेटकर बड़े आराम से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरों ने चोरी से पहले किचन में बकायदा चाय बना कर पी। किचन के गैस चूल्हे पर चाय का भगौना रखा था जिसमें चाय बनाई गई और बेसिन में कप भी रखा मिला जिसमे चाय पी गई. चोरों के इस कारनामे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, चोरों को इस बात का खौफ नहीं था कि पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। चोरों ने बकायदा चोरी करने के दौरान चाय बनाई और बड़े आराम से चाय की चुस्की लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की पुलिस में शिकायत के बाद यवतमाल से आए डॉग स्क्वॉड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी घर का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने दरवाजे, अलमारी, सूटकेस के अलावा चाय का कप, शक्कर व चायपत्ती की प्लास्टिक की बरनी से भी उंगलियों के निशान उठाए है। डॉग स्क्वॉड का कुत्ता घर के पीछे की साइड जाकर रुक गया। जिससे चोर पीछे के दरवाजे से वापस जाने का अंदाज पुलिस ने लगाया है।