वणी टाईम्स न्यूज : वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की उकनी कोयल खदान क्षेत्र से लाखों रुपए का कबाड़ चोरी मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शिरपुर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर कबाड़ चुराने वाले वाहन के चालक व डब्लूसीएल के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मगर कबाड़ चोरों के मुख्य सरगना व कबाड़ खरीददार सहित इस रैकेट में शामिल अन्य कई व्यक्ति पुलिस के रडार पर है। डब्ल्यूसीएल खदानों से लोहा चोरी के धंधे में WCLअधिकारियों सहित अनेक लोगों की संलिप्तता होने की भी चर्चा है।
बताया जाता है कि जिस आयशर वाहन क्रमांक MH40 CM 6928 से लगभग 10 टन कबाड़ चोरी को अंजाम दिया गया, वो वाहन नागपुर की सिंग ब्रदर्स कंपनी के नाम पर नागपुर परिवहन विभाग में पंजीकृत है। उक्त वाहन WCL उकनी में किराए तत्व पर चलाए जाने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना उजागर होते ही कुछ लोगों ने रात में ही इस मामले को रफादफा करने का प्रयास भी किया। चोरी की घटना की जानकारी मीडिया तक न पहुंचे इसके लिए भी लॉबिंग की गई। चर्चा है कि इस मामले में स्थानीय कुछ छुटभैया नेताओ की जेबें गर्म की गई ।
वणी परिक्षेत्र में कोयला खानों से कोयला व कबाड़ चोरी का धंधा काफी अरसे से चल रहा है। राजनैतिक संरक्षण, गुंडागर्दी व पुलिस की जानकारी में शुरू इस काले धंधे की कमाई के कई हिस्सेदार बताए जाते है। शहर के बाहर एमआईडीसी परिसर में बंद पड़े एक तेल कारखाने का करोड़ों रुपयों का लोहा कबाड़ चोरों ने साफ कर दिया। लोहा चोरों के संपर्क में रहने वाले कुछ कबाड़ व्यापारी इस समय करोड़ों में खेल रहे है।
एमआईडीसी व कोयला खदानों से पिछले कुछ वर्षों में लोहा चोरी की अनेक शिकायतें वणी व शिरपुर पुलिस थाने में दर्ज है। मगर छुटपुट चोरों व वाहन चालक के अलावा पुलिस ने आज तक इस धंधे की बड़ी मछलियों पर हाथ डालने की जहमत नहीं उठाई। बुधवार की रात घटित कबाड़ चोरी मामले में शिरपुर पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है। इस और सभी की नजरें लगी हुई है।