वणी टाईम्स न्युज : शहर के एक भाग मे अपने परिवार के साथ रहने वाली 16 साल की नाबालिग बालिका 8 जून को लापता हो गई। आसपड़ोस व रिश्तेदारी में ढूंढने के बाद जब लड़की का कुछ पता नही चला तो परिजनों ने वणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की के माता, पिता व भाई मजदूरी करके जीवनयापन करते है। शनिवार 8 जून को सभी अपने काम पर जाने के बाद नाबालिग लड़की किसी को कुछ बताए बिना घर से लापता हो गई। शाम को माता पिता व भाई काम से आने के बाद जब लड़की घर पर दिखाई नहीं दी तो उन्होंने सब तरफ खोज की। लेकिन लड़की का कुछ अतापता नही मिला। आखिरकार नाबालिग के पिता ने वणी पुलिस थाने में लड़की की अज्ञानता का फायदा उठाकर किसी अनजान शख्स द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई।