वणी टाईम्स न्यूज : शहर में मटका, जुआ, क्रिकेट सट्टा के व्यवसाय में शामिल अवैध व्यावसायिकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बढ़ती जा रही है। एक दूसरे के क्षेत्र में दखल देने के कारण आए दिन मारपीट की घटनाएं भी हो रही है। गुरुवार 1 अगस्त को इसी तरह की एक घटना में पांच लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई करने व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए हफ्ता मांगने की शिकायत वणी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता आरिफ रहमान खलील रहमान (48) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार की शाम दीपक चौपाटी परिसर में अब्बास चिकन सेंटर के पास खड़ा था। उसी समय रंगनाथ नगर निवासी सद्दाम उस्मान शेख अपने 4 साथियों के साथ वहां आया। सद्दाम व उसके साथियों ने आरिफ रहमान को गाली गलौज व मारपीट करते हुए “दो नंबर का धंधा करना हो तो हमारे बॉस को पैसे देने पड़ेंगे’ ऐसी धमकी दी।
इसके बाद आरोपी सद्दाम ने अपने मोबाइल से फोन लगाकर आरिफ के हाथ में दे दिया। फोन पर बात करने वाले ने अपना परिचय देते हुए धमकी दी की अगर तूने 3 लाख रुपए नही दिए तो तेरा वीडियो वायरल कर दूंगा। आरोपियों ने आरिफ रहमान के साथ मारपीट के दौरान गले से सोने को चेन व पेंट की जेब से जबरन 1640 रुपए निकालने की शिकायत भी फरियादी आरिफ रहमान ने की है।
पुलिस में फरियादी की मेडिकल जांच करने के बाद उसके द्वारा दी गई फरियाद के अनुसार आरोपी रंगनाथ नगर निवासी सद्दाम उस्मान शेख, क्षितिज इंगले, जुबेर खान, फैजल खान, अब्दुल गफ्फार व तथाकथित बॉस फारूक चीनी के खिलाफ कलम 119(1), 308(3), 189(2), 191(2), 190, 292, 115(2), 352, 351(2) व 351(3) BNS अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।