वणी टाईम्स न्यूज : बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को हैक कर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से 5 लाख रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए वणी के जनता स्कूल के सीनियर क्लर्क प्रमोद पुंडलिक राजुरकर (53) ने ठगी की घटना के बारे में साइबर सेल तथा वणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार 15 नवंबर को शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसके कुछ देर बाद उनका जियो कम्पनी का सिमकार्ड बंद हो गया। सिमकार्ड शुरू करने के लिए शिकायतकर्ता जियो के सर्विस सेंटर में गया। जहां के कर्मचारी ने कुछ देर बाद उनका सिमकार्ड शुरू कर दिया। लेकिन 4 दिन बाद उनका सिमकार्ड फिर से ब्लॉक हो गया। 21 नवंबर को जियो सर्विस सेंटर से सिमकार्ड शुरू कराया।
सिमकार्ड शुरू होते ही प्रमोद राजुरकर के मोबाइल पर उनके सेंट्रल बैंक के अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। बैंक में जाकर पूछताछ करने पर उनके खाते से 28 ट्रांजेक्शन में 3 लाख 93 हजार रुपए विड्रॉल किए जाने की धक्कादायक जानकारी मिली। शिकायतकर्ता ने उनके यूनियन बैंक में स्थित खाते की जांच की तो उक्त खाते से साइबर अपराधियों ने 13 ट्रांजेक्शन द्वारा 1 लाख 16 हजार रुपए उड़ाने की जानकारी सामने आई।
अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की जानकारी प्रमोद राजुरकर ने यवतमाल स्थित साइबर सेल में करने के बाद वणी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अनजान अपराधियों के खिलाफ धारा 318 (4), 66(D) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।