जितेंद्र कोठारी, वणी : शहर में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। सार्वजनिक स्थान पर बाइक खड़ी करना अब खतरे से खाली नही रह गया है। बाइक चोरों ने पिछले हफ्ते शहर के दो अलग अलग जगहों पर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पहली घटना में 02 सितंबर को वणी के सरकारी अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी कर रिश्तेदार की तबीयत देखने गए तहसील के मोहुर्ली गांव निवासी विजय रामचंद्र मोहिते की मोटरसाइकिल मौका देखकर किसी ने चुरा ली। इस बाबत शिकायतकर्ता ने उसकी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्र. MH29 BQ 0241 कीमत 25 हजार रु. चोरी होने की शिकायत वणी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
दूसरी घटना में तहसील के मोहदा ग्राम निवासी महेश रामकिशन किनाके की MH29 BN 6947 नंबर की स्प्लेंडर बाइक 1 सितंबर को दीपक चौपाटी परिसर स्थित दीप्ति बार के सामने से किसी ने चुरा ली। बाइक चोरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।