वणी टाईम्स न्यूज : राज्य में गौहत्या व गोमांस पर प्रतिबंध के बावजूद वणी शहर की कई मांसाहारी होटलों, ढाबों व बिरयानी सेंटर पर धड़ल्ले से गोमांस पकाया व परोसा जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को यवतमाल रोड स्थित लाल पुलिया व चिखलगांव में शुरू दो बिरयानी सेंटर पर छापा मारकर 40 किलो गोमांस जब्त किया। बिरयानी के नाम पर गोमांस बेचने वाले दोनों बिरयानी सेंटर के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के जत्रा मैदान परिसर में 4 दिन पूर्व सैकड़ों गोवंश की हत्या की बड़ी घटना उजागर हुई थी। गोवंश वध की घटना के बाद हिन्दू समाज में तीव्र रोष को देखते हुए पुलिस ने गोवंश हत्या व मांस बिक्री करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मगर आरोपियों पर कठोर धाराएं नही लगाने के कारण न्यायालय ने सभी आरोपियों को तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता ने खुद मोर्चा संभालते हुए मंगलवार को गोमांस से बनी बिरयानी बेचने वाले दो होटलों पर धावा बोल दिया।
यवतमाल रोड पर लालपुलिया स्थित आफताब बिरयानी सेंटर व चिखलगांव के केजीएन बिरयानी सेंटर पर गोमांस से बनाई गई बिरयानी बेचने की जानकारी के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता व गौरक्षकों ने दोनों बिरयानी केंद्रों पर छापा मारा। कार्यकर्ताओं को उक्त दोनों होटलों पर गोमांस मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी के नेतृत्व में पुलिस दल ने आफताब बिरयानी सेंटर से 35 किलो गोमांस व केजीएन होटल व बिरयानी सेंटर से 5 किलो गोमांस जब्त किया।
गोमांस बिक्री के आरोप में पुलिस ने आफताब बिरयानी सेंटर के मालिक सैयद इमरान सैयद इस्माइल (42) एकता नगर व केजीएन होटल व बिरयानी सेंटर के मालिक अहफाज खान इब्राहिम खान (41) चिखलगांव को गिरफ्तार किया। जबकि दोनों होटलों में गोमांस की आपूर्ति करने वाले मोमिनपुरा निवासी पाशा कुरैशी पर भी मामला दर्ज कर जब्त गोमांस के नमूने जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे है।
बिरयानी सेंटर बंद करने की मांग
पिछले कुछ वर्षों में शहर के गली मोहल्लों से लेकर सड़क किनारे पर कई बिरयानी सेंटर खुल गए है। सिर्फ 60 रुपए प्लेट की दर से बिरयानी बेचने वाले इन होटलों में गोमांस मिली बिरयानी बेचे जाने की धक्कादायक जानकारी मिली है। इन बिरयानी दुकानों को बंद करने की मांग श्रीराम नवमी उत्सव समिती, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अन्य दलों ने की है।