वणी टाईम्स न्यूज : शहर के प्रत्येक चौराहों व मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद दिनदहाड़े चोरी व लुट की वारदातों से नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है। शहर के सबसे व्यस्ततम साईं मंदिर चौक पर दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपए उड़ाने की घटना शुक्रवार 22 मई को सामने आई। अज्ञात बदमाश ने बैंक से रकम लेकर निकले शिक्षक को बातों में उलझाकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।
शिकायतकर्ता विद्यानगरी वणी निवासी शिक्षक दिलीप ज्ञानोबाजी नारनवरे (53) ने शुक्रवार दोपहर स्टेट बैंक की साईं मंदिर ब्रांच स्थित अपने खाते से 2 लाख रुपए निकाले। बैंक से बाहर निकलकर नारनवरे ने रकम अपनी बाइक की साइड लेदर डिक्की में रखी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपके पैसे सड़क पर गिर गए है। यह सुनकर नारनवरे ने समझा कि किसी के पैसे गिरे हैं, और वह नीचे झुककर रास्ते पर पड़े नोट उठाने लगे। नोट उठाकर जब वे दोबारा अपनी बाइक के पास पहुंचे, तो देखा कि डिक्की खुली हुई है और उसमें रखी नकदी गायब है।
बदमाश ने चालाकी से ध्यान भटकाकर बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपए चुरा ले जाने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने वणी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौखिक रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
95 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर व शहर के बाहर प्रत्येक चौराहों व मुख्य जगहों पर हाइ डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पुलिस स्टेशन में स्थित कंट्रोल रूम के द्वारा पूरा शहर 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहता है। बावजूद इसके शहर में लुट, चोरी, बाइक चोरी, रेती तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही। और न ही चोर पुलिस की पकड़ में आ रहे है। सवाल उठता है कि लगभग 95 सीसीटीवी कैमरे क्या सिर्फ शो पीस बन कर रह गए है।
बैंक से रकम निकलते समय सावधानी जरूरी
पुलिस और प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे बैंक से बड़ी रकम निकालते समय सतर्क रहें और अकेले जाने से बचें। बाइक की सीट पर गंदगी पड़ी होने या सड़क पर पैसे गिरने जैसे बहकावे में न आए। ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।