वणी टाईम्स न्यूज : मारेगाव पुलिस थाना अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर आरोपी आशीष रमेश धानोरकर (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका अपनी सहेली के साथ गुरुवार 19 दिसम्बर को स्कूली खेल प्रतियोगिता देखने के लिए तहसील के नवरगाव गई थी। इसी दौरान आरोपी ने बालिका का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही उसके साथ बातचीत नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।
घर जाने के बाद बालिका ने अपने भाई को घटित वाकये की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित बालिका ने अपने परिवार के साथ मारेगाव पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सगनापुर निवासी आशीष रमेश धानोरकर के खिलाफ यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण कानून (POCSO), अनुसूचित जाति जमाती अत्याचार प्रतिबन्धक अधिनियम (एट्रॉसिटी) व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।