जितेंद्र कोठारी, वणी :चंद्रपुर में एक निजी शिक्षण संस्थान में NEET परीक्षा की कोचिंग कर रही मारेगांव तहसील की नाबालिग छात्रा द्वारा हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना बुधवार शाम 7 बजे सामने आई है। खुदकुशी करने वाली छात्रा का नाम प्रांजलि यशवंत राजुरकर (17) निवासी गोंडबुरांडा बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार छात्रा प्रांजलि हॉस्टल में रहकर “इंस्पायर” नामक कोचिंग संस्थान में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आत्महत्यापूर्व लिखे सुसाइड नोट में प्रांजलि ने लिखा है की, सॉरी..आई बाबा मुझे पढ़ाई का टेंशन है। में इस दुनिया से जा रही हुं। पुलिस को मृतक छात्रा के मोबाइल से आत्महत्या पूर्व बनाया गया वीडियो भी मिलने की जानकारी है।
मृतक छात्रा का शव चंद्रपुर शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसके गांव लाया गया। जहां गुरुवार दोपहर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक प्रांजलि के घर में उसके माता पिता व एक छोटा भाई है।
पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पा रहे बच्चे
देश भर में मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाए बढ़ रही है। मेडिकल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग, प्रवेश के लिए हाई कटऑफ व पढ़ाई का दबाव नाबालिग बच्चे सहन नही कर पा रहे है। इसी कारण कई बच्चे डिप्रेशन का शिकार होकर गलत कदम उठा लेते है।