वणी टाईम्स न्युज : वणी शहर पुलिस थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ 3 हैवानों द्वारा सामूहिक बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए राजुर (कॉ.) गांव से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहुल राकेश यादव (25), शंकर उर्फ राकेश नामदेव भास्कर (24) तथा शंकर यादव (28) सभी निवासी राजुर (कॉ.), तह. वणी गिरफ्तार आरोपियों के नाम है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्ष की पीड़ित नाबालिग लड़की शहर के एक फुड स्टॉल पर काम करती है। लड़की की मां का देहांत होने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। इसी वजह से लड़की का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। सोमवार 17 जून को दोपहर 12 बजे के दौरान युवती की पहचान का ऑटो रिक्शा चालक राहुल राकेश यादव दुकान पर आया तथा नाबालिग युवती को अपने ऑटो रिक्शा में बैठा कर ले गया । थोड़ी दूर आगे जाने के बाद आरोपी के 2 दोस्त भी ऑटो रिक्शा में सवार हो गए।
आरोपी राहुल यादव व उसके मित्र युवती को ऑटो रिक्शा में घुग्गुस रोड पर की तरफ लेकर गए। जहां वागदरा गांव के पास सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना से आहत नाबालिग ने 19 जून को वणी पुलिस थाने में अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए राजूर (कॉ.) से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार 366, 376, 506 तथा व बालकों का यौन शोषण प्रतिबंध कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी के मार्गदर्शन में API दत्ता पेंडकर कर रहे है।