वणी टाईम्स न्यूज : कार में आए 4 लुटेरों ने दोपहिया पर घर जा रहे मोबाइल दुकानदार को चाकू दिखाकर लाखो रुपयों से भरा बैग छीन लिया। शहर के गंगा विहार परिसर में सोमवार 19 अगस्त की रात 9.20 बजे यह वारदात हुई। घटना के बारे में अंकुश मोबाईल शॉपी के संचालक अंकुश बोढे ने वणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के सभी पुलिस थानों को सतर्क कर नाकाबंदी कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ठाकुरवार कॉम्प्लेक्स में स्थित अंकुश मोबाईल शॉपी के संचालक अंकुश बोढे दिन भर की बिक्री की रकम बैग में लेकर अपने साले के साथ दोपहिया पर वसंत गंगा विहार कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे। कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास पीछे से आई एक कार में सवार 25 से 30 वर्ष आयु के 4 लुटेरों ने अंकुश को चाकू का डर दिखाकर रुपयों से भरी बैग छीनकर फरार हो गए। लुटेरे अंकुश बोढे के गले की सोने की चेन भी तोड़ कर ले गए।
लाखो की लूट की शिकायत मिलते ही पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया। SDPO गणेश किंद्रे व पुलिस निरीक्षक अनिल बेहरानी ने आनन फानन में पुलिस टीमों को अलग अलग दिशा में रवाना किया। इसके अलावा यवतमाल, नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा मार्ग के सभी पुलिस थानों को सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी गई। वणी टाईम्स न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार लुट की घटना के बाद लुटेरों की कार वरोरा मार्ग पर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ कर भागने की सूचना के बाद पुलिस दल लगातार लुटेरों का पीछा कर रहा है। एसडीपीओ गणेश किंद्रे स्वयं पुलिस दल के साथ लुटेरों की तलाश में निकल गए।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व वणी की जिनिंग फैक्ट्री के मैनेजर से दिनदहाड़े 45 लाख रुपए कार में आए लुटेरों ने लुट लिए थे। उसके बाद सोमवार को घटी इस वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।