वणी टाईम्स न्यूज : 19 अप्रैल 2025
वणी पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले नायगांव (खुर्द) गांव के नजदीक स्थित सुशगंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक खेत में शनिवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला, जिससे इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वणी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया।
अभी तक नहीं हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। उसके शरीर पर विशेष पहचान चिह्न या कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। मृत व्यक्ति के शरीर पर ग्रे कलर का टी शर्ट व नीला जीन्स पेंट है। मृतक के दाएं हाथ में कड़ा पहने हुए है। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मृत्यु कुछ घंटे पहले हुई हो सकती है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से नायगांव (खुर्द) और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। कई लोग इसे हत्या की आशंका के रूप में देख रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पहचान बताने की पुलिस की अपील
वणी पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत वणी पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल मारोती पाटिल इनके मोबाइल नंबर 9763304781 पर संपर्क करें।