वणी टाईम्स न्यूज : अपनी मां के साथ नाना के घर आई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना किसी को कुछ बताए घर से लापता हो गई। वणी तहसील के शिरपुर पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में घटी इस घटना के बारे में नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई। लेकिन शिकायत के कुछ देर बाद ही लापता हुई नाबालिग खुद शिरपुर थाने पहुंची व पुलिस को आपबीती सुनाई।
शिकायतकर्ता महिला सांगली जिले के एक गांव में अपनी अपनी 16 साल की बेटी वर्षा (बदला हुआ नाम) के साथ रहती है। 10 वीं कक्षा की परीक्षा के बाद 29 मार्च को महिला अपनी बेटी के साथ अपने पिता के यहां पर आई। गुरुवार 17 मार्च को दोपहर के भोजन के बाद जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे, उसी समय मौका देखकर लड़की घर से निकल गई। ढूंढने के बाद भी जब लड़की का कोई अतापता नही चला तो उसकी मां ने शिरपुर थानें में नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन कुछ समय बाद गुमशुदा लड़की खुद थाने पहुंची व मां द्वारा मारपीट किए जाने के कारण घर से पलायन करने का कारण बताया। जिसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक माधव शिंदे ने शिकायतकर्ता मां को बुलाकर बालिका को उसके सुपुर्द किया।
छह महीने से बाल सुधारगृह में थी नाबालिग
लापता नाबालिग की मां द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार घरेलू काम को लेकर मां बेटी के बीच हुए विवाद के बाद कुछ महीनों पूर्व भी लड़की घर से भाग गई थी। सांगली पुलिस ने लड़की को ढूंढने के बाद नाबालिग लड़की ने मां के साथ रहने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बाल सुधारगृह में 6 महीने रहने के बाद 10 वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए लड़की की मां ने पेरेंटल कस्टडी प्राप्त की। दसवीं की परीक्षा के बाद वह लड़की को लेकर अपने पिता के यहां आई थी। जहां से गुरुवार को नाबालिग फिर से घर से भागकर शिरपुर थाने पहुंची।