वणी टाईम्स न्यूज : वणी वरोरा मार्ग पर संविधान चौक में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कोयला खदान में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक सहित पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। हादसे में मृत व्यक्ति का नाम गणेश हरिदास बदकी (29) निवासी मारेगाव बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गणेश बदकी अपनी विवाहित बहन के नवजात बच्चे को देखने वरोरा गया था। बुधवार सुबह अपनी बजाज पल्सर मोटरसाइकल क्रमांक MH29 AB 1563 से वापस मारेगांव जाने के लिए निकले गणेश की बाइक को वणी शहर की सीमा पर संविधान चौक मोड़ पर नागपुर से नीलजई की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक CG04 PH 0520 ने जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने के कारण युवक गणेश के पेट से नीचे का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही वणी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को सरकारी अस्पताल में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतदेह परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा जब्त ट्रक में लदे विस्फोटक से खतरे को देखते हुए नीलजई कोयला खदान में विस्फोटक खाली कर ट्रक को वापस पुलिस थाने में जमा किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक विजय सवाई राठौड़ के खिलाफ धारा 281, 106 (1) अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।