जितेंद्र कोठारी, वणी : शहर में पिछले कुछ दिनों से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं शहर की सड़कों पर नाबालिग यमराज बनकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे है। स्कूल, कॉलेज व ट्यूशन क्लासेस की राह में लड़कियों से छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं से पालकों में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर डर पैदा हो गया है। शहर में अवैध धंधों की बाढ़ आ गई है। ऑटो चालकों की मनमानी से नागरिक त्रस्त हो गए है। लेकिन पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।
नागरिकों की सुरक्षा को लेकर रामनवमी उत्सव समिती पुलिस व राजस्व विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ने की तैयारी में है। इस बाबत रामनवमी उत्सव समिती के अध्यक्ष रवि बेलुरकर ने शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। रवि बेलुरकर ने उप विभागीय पुलिस अधिकारी की निष्क्रियता को लेकर भी चिंता व्यक्त की। शहर में कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर रामनवमी उत्सव समिती द्वारा पुलिस प्रशासन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। इसके बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के गृहमंत्री को निवेदन भेजा जाएगा।
बावजूद इसके पुलिस प्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी रवि बेलुरकर ने पत्रकारों को दी।पत्र परिषद में रामनवमी उत्सव समिती के अध्यक्ष रवि बेलुरकर, सचिव कुंतलेश्वर तुरविले, संतोष डंभारे, मनोज सरमोकदम, कौशिक खैरा, आशिष डंभारे, प्रणव पिंपळे, पंकज कासावार, नितीन बिहारी, मयूर मेहता, पियूष चव्हाण, पवन खंडाळकर, कमलेश त्रिवेदी, सुरज निकुरे, निखिल एकरे, मयूर घाटोले, नितीन बडघरे, तुषार घाटोळे, प्रणित महाकुलकार व समिती के सदस्य उपस्थित थे।
रफ्तार का कहर, भयभीत शहर
शहर की सड़कों पर अनेक नाबालिग धूम स्टाईल में बुलेट व स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहे है। इन बाइक की रफ्तार व कर्कश आवाज से सड़क पर चलने वाले आम नागरिको में डर पैदा हो गया है। 25 दिसंबर को वरोरा मार्ग पर घटी एक घटना में नागोराव आवारी नामक वृद्ध को नाहक जान गंवानी पड़ी थी। दिन के समय भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद ट्रक, ट्रेलर जैसे वाहन धड़ल्ले से शहर में घुस रहे है।
रेती तस्करी व मटका जुआ का मुद्दा किया उपस्थित
पत्रकार परिषद में रवि बेलुरकर ने तहसील में चल रही रेती माफियाओं का राजस्व प्रशासन से सांठगांठ का मुद्दा भी उठाया। खुलेआम रेती चोरी व तस्करी के बावजूद राजस्व विभाग ठोस कार्यवाही करने से कतरा रहा है। शहर के कई भागों में मटका, जुआ, शराब के धंधे बेरोकटोक शुरू है। लेकिन स्थानीय पुलिस दिखावे की कार्यवाही कर खुद की पीठ थोपने का आरोप भी रवि बेलुरकर ने लगाया।
अभिभावक हो जाए सावधान…!
बाइक की तेज सवारी के अलावा नाबालिग छात्र व छात्राएं गलत संगत में पड़कर नशे के आदि हो रहे है। शहर में गांजा जैसा मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहा है। शाम ढलते ही कई नाबालिग लड़के व लड़कियां शहर के बाहरी इलाकों में सिगरेट का दम मारते हुए दिखाई दे रहे है। वणी जैसे छोटे शहर में लड़कियों की सिगरेट पीने की प्रवृति चिंता का विषय बन गया है। कोचिंग क्लास के नाम पर घर से निकले बच्चे कहां जा रहे है ? इस तरफ पालकों को ध्यान देने की जरूरत है।